सतकर्म की ओर प्रेरित करता है यज्ञ: वीरेंद्र

सतकर्म की ओर प्रेरित करता है यज्ञ: वीरेंद्र कोकरसा में रामचरित नवाहन परायण पाठ महायज्ञ शुरूफोटो- 18 डालपीएच-11कैप्सन-यज्ञ का उदघाटन करते उपप्रमुख वीरेंद्र सिंहप्रतिनिधि: पडवा:पलामूपडवा प्रखंड के कोकरसा में बुधवार से रामचरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ शुरू हुआ. इसका उदघाटन पडवा प्रखंड के उपप्रमुख वीरेंद्र सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि यज्ञ लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:05 PM

सतकर्म की ओर प्रेरित करता है यज्ञ: वीरेंद्र कोकरसा में रामचरित नवाहन परायण पाठ महायज्ञ शुरूफोटो- 18 डालपीएच-11कैप्सन-यज्ञ का उदघाटन करते उपप्रमुख वीरेंद्र सिंहप्रतिनिधि: पडवा:पलामूपडवा प्रखंड के कोकरसा में बुधवार से रामचरित मानस नवाहन परायण पाठ महायज्ञ शुरू हुआ. इसका उदघाटन पडवा प्रखंड के उपप्रमुख वीरेंद्र सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि यज्ञ लोगों को सतकर्म की ओर जाने के लिए प्रेरित करता है. यज्ञ से क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली आती है. रामचरित मानस समाज में प्रेम, भाईचारा का संदेश देता है. समाज में रहते हुए किसके के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, इसका संदेश रामचरित मानस में मिलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से भाईचारगी का वातावरण बनता है. पूरा पलामू अकाल-सुखाड की मार झेल रहा है, ऐसे में यज्ञ जैसे आयोजन से ही खुशहाली आयेगी. संकट से निजात मिलेगा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि दिन में रामायण पाठ व रात्रि में वाराणसी से पधारे शीतल रामायणी, रायबरेली से पधारी श्वेता शर्मा द्वारा प्रवचन किया जायेगा. इस मौके पर जिप प्रत्याशी सुधा देवी, मुखिया उपेंद्रनाथ सिंह, बलवंत पांडेय, दिलीप सिंह, उदयनाथ सिंह, सुमित पांडेय, विनोद पांडेय, राजेंद्र पांडेय, अखिलेश सिंह, राजदेव दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.