पति के अधूरे कार्य पूरा करूंगी : रानी

पति के अधूरे कार्य पूरा करूंगी : रानी16 बीएआर 3 पी मुखिया प्रत्याशी रानी सिंहबरवाडीह. खुरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रानी सिंह ने जनंसपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि उनके पति ने पंचायत में विकास की लंबी लकीर खींची है. उसे आगे ले जाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 6:27 PM

पति के अधूरे कार्य पूरा करूंगी : रानी16 बीएआर 3 पी मुखिया प्रत्याशी रानी सिंहबरवाडीह. खुरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रानी सिंह ने जनंसपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि उनके पति ने पंचायत में विकास की लंबी लकीर खींची है. उसे आगे ले जाने के लिए सेवा का एक मौका मिले. रानी सिंह ने कहा कि खुरा के बाद दूसरे गांवों को निर्मल ग्राम बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क में हुलास कुमार सिंह, असलम खान, जगदीश राम, अवधेश मेहरा, शिवपूजन, गुड्डू समेत कई लोग शामिल थे.