चार अलग-अलग दुर्घटना में 11 घायल

चार अलग-अलग दुर्घटना में 11 घायलतीन टेंपो दुर्घटना एनएच-99 पर हुईदो रिम्स रेफरकैप्शन…दुर्घटना में घायलों की तसवीर.बालूमाथ. बालूमाथ-चतरा एनएच 99 मुख्य पथ पर मंगलवार को चार अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गये. पहली घटना कड़का नदी के समीप घटी. बालूमाथ से बारियातू जा रहा एक टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. जिससे मिथिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:34 PM

चार अलग-अलग दुर्घटना में 11 घायलतीन टेंपो दुर्घटना एनएच-99 पर हुईदो रिम्स रेफरकैप्शन…दुर्घटना में घायलों की तसवीर.बालूमाथ. बालूमाथ-चतरा एनएच 99 मुख्य पथ पर मंगलवार को चार अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गये. पहली घटना कड़का नदी के समीप घटी. बालूमाथ से बारियातू जा रहा एक टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. जिससे मिथिलेश भुइयां (कुरियाअो), शीला मसोमात (भाटचतरा), टिंकू भुइयां (बारीखाप) घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अशोक उड़िया ने उनका इलाज किया. दूसरी घटना बालूमाथ छठ तालाब के समीप की है. गणेशपुर ग्राम निवासी रंजन कुमार टेंपो से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. वह झाबर से बालूमाथ आ रहा था. छठ तालाब के समीप टेंपो एक गड्ढे में घुस गया. जिससे संतुलन बिगड़ने से रंजन टेंपो से नीचे गिर गया. उसका भी इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया गयां. चिकित्सक डॉ अशोक उड़िया के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. तीसरी घटना में बालूमाथ से मकइयाटांड़ जा रहा टेंपो (जेएच02 एबी-7758) मिशन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बिगनी देवी (हेमपुर), ललिता देवी (मुरगांव), राज गंझू (लोहसिंघना), कलावती देवी (मुरगांव), छोटी कुमारी (खरिठिया) घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ सुरेश राम ने छोटी कुमारी को रिम्स रेफर कर दिया. वहीं चौथी घटना में बाइक सवार बचरा निवासी पवन कुमार सिन्हा व राहुल कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बारियातू से बालूमाथ आ रहे थे. बरनी के पास पुल डायवर्सन पर बाइक अनियंत्रित हो गयी. जिससे दोनों गिर पड़े व घायल हो गये. चिकित्सकों ने राहुल कुमार सिन्हा को इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया है.