पंचु…विकास की गति तेज होगी : रानो

पंचु…विकास की गति तेज होगी : रानो मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उत्तरी की संभावित प्रत्याशी रानो देवी ने मंगलवार को सदर प्रखंड के बढकागांव,रजवाडीह, केवालपर,गणेशपुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता के समर्थन की जरूरत है. पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:03 PM

पंचु…विकास की गति तेज होगी : रानो मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उत्तरी की संभावित प्रत्याशी रानो देवी ने मंगलवार को सदर प्रखंड के बढकागांव,रजवाडीह, केवालपर,गणेशपुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता के समर्थन की जरूरत है. पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हुआ है, इससे जनता भी वाकिफ है. पंचायत चुनाव में जनता का समर्थन मिला, तो क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए विकास की गति तेज करूंगी. मौके पर युवा समाजसेवी अजीत मेहता, इंद्रजीत तिवारी, रवि तिवारी, मिथिलेश त्रिपाठी, प्रवेश तिवारी, विशुन महतो, बिहारी मेहता, नंदु मेहता, उदय, भोला पासवान, शांति तिवारी, लक्ष्मी देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.