निवर्तमान जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने नहीं किया नामांकन

निवर्तमान जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने नहीं किया नामांकन * चुनाव से अलग रहे का लिया निर्णयलातेहार: बरवाडीह प्रखंड से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना नाम निर्देशन (नामांकन) प्रपत्र दाखिल करने की समय सीमा बीत चुकी है. अंतिम दिन भी निवर्तमान जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने अपना अभ्यर्थित्व का नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:32 PM

निवर्तमान जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने नहीं किया नामांकन * चुनाव से अलग रहे का लिया निर्णयलातेहार: बरवाडीह प्रखंड से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना नाम निर्देशन (नामांकन) प्रपत्र दाखिल करने की समय सीमा बीत चुकी है. अंतिम दिन भी निवर्तमान जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने अपना अभ्यर्थित्व का नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि पूर्व से ही इस बात की चर्चा थी. लेकिन अंतिम समय तक उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि वे परचा दाखिल करेगीं. उनके परचा दाखिल नहीं करने से उनके समर्थकों में मायूसी है. जिले के हजारों मतदाता पूर्णिमा सिंह को चुनाव में न पा कर खामोशी प्रकट करेगें. इस संबंध मंे श्रीमती सिंह से पूछने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने फोन रिसिव नहीं किया. उनके पति कन्हाई सिंह भी क्षेत्र में नजर नहीं आ रहे हैं.