ट्रक के धक्के से रेलवे गार्डर टूटा

मेदिनीनगर : बेलवाटिका से रेड़मा जाने वाले मार्ग पर रेलवे ब्रिज का गार्डर लगाया गया. मंगलवार की देर रात ट्रक के धक्के से यह गार्डर टूट कर सड़क पर गिर गया था. इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी, आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था. बताया जाता है कि यह घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 12:06 AM
मेदिनीनगर : बेलवाटिका से रेड़मा जाने वाले मार्ग पर रेलवे ब्रिज का गार्डर लगाया गया. मंगलवार की देर रात ट्रक के धक्के से यह गार्डर टूट कर सड़क पर गिर गया था. इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी, आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था. बताया जाता है कि यह घटना मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे की है.
लोगों ने बताया कि जब ट्रक के धक्के से रेलवे ब्रिज का गार्डर टूट कर गिरा, तो भागने के क्रम में ट्रक चालक ने स्कूटी में भी धक्का मारा था. चालक ट्रक लेकर बेलवाटिका होते हुए रेड़मा जा रहा था. ओवरलोड होने के कारण रेलवे ब्रिज का गार्डर टूट गया. सड़क जाम होने से आम आदमी के साथ-साथ स्कूली बच्चो को भी काफी परेशानी हुई.
लोगों का कहना था कि अगर यह घटना दिन में होती तो जान-माल का नुकसान हो जाता. रेल प्रशासन को लोगों को इसकी जानकारी दी, इसके बाद प्रशासन की सक्रियता से करीब 10 बजे जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ. इससे पहले कचहरी चौक के पास ओवरब्रिज पर भी रेलवे द्वारा लगाये गये ब्रिज गार्डर को तोड़ दिया था.