विकेट पुराना है, धीमा पड़ सकता है : दलजीत सिंह

विकेट पुराना है, धीमा पड़ सकता है : दलजीत सिंह एजेंसियां, मोहालीभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच से पूर्व पीसीए पिच को लेकर चल रही अटकलबाजी को लेकर मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह ने बुधवार को कहा कि पुराना विकेट धीमा पड़ सकता है, लेकिन निश्चित तौर पर इसमें परिणाम निकलेगा. दलजीत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:56 PM

विकेट पुराना है, धीमा पड़ सकता है : दलजीत सिंह एजेंसियां, मोहालीभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच से पूर्व पीसीए पिच को लेकर चल रही अटकलबाजी को लेकर मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह ने बुधवार को कहा कि पुराना विकेट धीमा पड़ सकता है, लेकिन निश्चित तौर पर इसमें परिणाम निकलेगा. दलजीत ने कहा : यह मोहाली का सामान्य विकेट है. हमारी पिच 23 साल पुरानी है. इसलिए यह पहले की तरह नयी पिच नहीं है. यह पुरानी पिच है, जिसे दोबारा नहीं बिछाया गया है, लेकिन हाल में यहां जो मैच खेले गये, उसमें यह अच्छा खेली. उन्होंने कहा : पुरानी पिच होने के कारण यह थोड़ा धीमा पड़ सकती है. इंसानों की तरह पिच भी उम्रदराज होती है. पिछले मैचों के कारण पांवों के जो निशान बने थे, उन्हें हमने ठीक कर दिया है और निश्चित तौर पर यह अच्छा प्रदर्शन करेगी. दलजीत ने उम्मीद जतायी कि पिच अच्छी साबित होगी. उन्होंने कहा : क्यूरेटर का मुख्य उद्देश्य परिणामदायक विकेट तैयार करना है और हमने यही कोशिश की है. प्रत्येक खिलाड़ी का कौशल सामने आये चाहे तेज गेंदबाज हो, स्पिनर या बल्लेबाज. इसलिए हमें उम्मीद है कि यह खेल के लिहाज से अच्छा विकेट होगा, क्योंकि बारिश की भविष्यवाणी भी की गयी है. भारतीय टीम प्रबंधन मेजबानों के अनुकूल पिचों को तैयार नहीं करने को लेकर नाराजगी जता चुका है और दलजीत ने कहा कि घरेलू पिचों पर खेलने का फायदा नया नहीं है. उन्होंने कहा : घरेलू पिचों में खेलने का फायदा मिलना नया नहीं है, लेकिन इसकी भी सीमाएं होती है. पिच का चरित्र एक जैसा ही रहेगा.