पोखराहा में चुनाव कार्यालय खुला
पोखराहा में चुनाव कार्यालय खुला मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द में जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की भावी प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि अशोक पासवान ने किया. मौके पर जिला परिषद मेदिनीनगर उतरी क्षेत्र की भावी प्रत्याशी कुशवाहा रानो देवी ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास की सपना को […]
पोखराहा में चुनाव कार्यालय खुला मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द में जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की भावी प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि अशोक पासवान ने किया. मौके पर जिला परिषद मेदिनीनगर उतरी क्षेत्र की भावी प्रत्याशी कुशवाहा रानो देवी ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास की सपना को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. इस क्षेत्र में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है. जनता के समर्थन से सेवा करने का अवसर मिला तो इस क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगी. उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. मौके पर युवा समाजसेवी अजीत मेहता, अरविंद पासवान, रामाकांत मेहता, नाजीर शुक्ला, दशरथ भुइयां, नंदकिशोर मेहता, लीलो देवी, सुनिता देवी, राजमति देवी, अहिल्या गुप्ता सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
