गुमला में पीएलएफआइ ने फूंके दो ट्रैक्टर

गुमला में पीएलएफआइ ने फूंके दो ट्रैक्टर करौंदी क्रशर में खड़े थे ट्रैक्टरबैटरी व सीट कवर जलेप्रतिनिधि, गुमलापीएलएफआइ के उग्रवादियों ने शनिवार की रात करौंदी स्थित क्रशर में दो ट्रैक्टराें को आग के हवाले कर दिया. कर्मचारियाें ने किसी तरह आग बुझायी. ट्रैक्टर की बैटरी व सीट कवर जल गये. अब तक घटना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:31 PM

गुमला में पीएलएफआइ ने फूंके दो ट्रैक्टर करौंदी क्रशर में खड़े थे ट्रैक्टरबैटरी व सीट कवर जलेप्रतिनिधि, गुमलापीएलएफआइ के उग्रवादियों ने शनिवार की रात करौंदी स्थित क्रशर में दो ट्रैक्टराें को आग के हवाले कर दिया. कर्मचारियाें ने किसी तरह आग बुझायी. ट्रैक्टर की बैटरी व सीट कवर जल गये. अब तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआइ के बसंत गोप ने ली है. कहा है कि क्रशर मालिक को कई बार फोन किया गया, लेकिन उसने बात नहीं की. इसलिए इस घटना काे अंजाम दिया गया. बसंत ने घर जलाने की भी धमकी दी है. जानकारी के अनुसार, क्रशर डी साहू का है. उग्रवादी उससे लेवी की मांग कर रहे हैं. लेवी की मांग को लेकर कई बार फोन भी किया. लेकिन लेवी नहीं मिलने के बाद उग्रवादियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है.