विभन्नि संगठनों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

विभिन्न संगठनों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान रांची : देश में बढ़ती असहिष्णुता व सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ और सामाजिक सौहार्द्र, भाईचारा बनाये रखने के लिए विभिन्न संगठनों ने रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. जलेस, प्रलेस, जश्म, इप्टा, साइंस फोरम, एआइटीएलएफ ने अलबर्ट एक्का चौक पर इतिहासकारों, फिल्मकारों व कलाकारों द्वारा पुरस्कार लौटाये जाने का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:31 PM

विभिन्न संगठनों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान रांची : देश में बढ़ती असहिष्णुता व सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ और सामाजिक सौहार्द्र, भाईचारा बनाये रखने के लिए विभिन्न संगठनों ने रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. जलेस, प्रलेस, जश्म, इप्टा, साइंस फोरम, एआइटीएलएफ ने अलबर्ट एक्का चौक पर इतिहासकारों, फिल्मकारों व कलाकारों द्वारा पुरस्कार लौटाये जाने का समर्थन किया. इस मौके पद संगठन के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में देश में धर्मनिरपेक्षता हाशिये पर चली गयी है. इस कारण बौद्धिक लोग घुटन महसूस कर रहे हैं. यहीं कारण है कि वे अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं.