प्रखंड प्रमुख के 11 पदों पर आसीन होंगी महिलाएं
प्रखंड प्रमुख के 11 पदों पर आसीन होंगी महिलाएं प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खासी मारामारी देखने को मिल रही है. जिले के 189 पंचायत हैं, लेकिन जिले में पंचायत समिति सदस्य के 245 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव लड़नेवाले […]
प्रखंड प्रमुख के 11 पदों पर आसीन होंगी महिलाएं प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खासी मारामारी देखने को मिल रही है. जिले के 189 पंचायत हैं, लेकिन जिले में पंचायत समिति सदस्य के 245 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव लड़नेवाले आमतौर पर प्रखंड प्रमुख बनने का सपना संजोये हुए हैं. साथ ही जोड़तोड़ का गणित अभी से ही हल किया जा रहा है. गढ़वा जिले में प्रमुख के लिए भी आरक्षण का निर्धारण किया गया है.प्रखंड प्रमुख पद का निर्धारणखरौंधी®अजा अन्यकेतार®अनारक्षित महिलाभवनाथपुर®अजा महिलाकांडी®अनारक्षित महिलाबरडीहा®अनारक्षित महिलामझिआंव®अनारक्षित महिलाविशुनपुरा®अनारक्षित अन्यरमना®अनारक्षित अन्यनगरउंटारी®अजा अन्यसगमा®अनारक्षित महिलाधुरकी®अजजा अन्यडंडई®अजा महिलाचिनियां®अजजा महिलामेराल®अपिव अन्यगढ़वा®अजा महिलाडंडा®अनारक्षित अन्यरंका®अजजा महिलारमकंडा®अनारक्षित अन्यभंडरिया®अजजा अन्यबड़गड़®अजजा महिला
