पिछली गलतियों से सबक सीखा है : ओझा
पिछली गलतियों से सबक सीखा है : ओझा मुंबई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन अर्धशतक जमानेवाले विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने शुक्रवार को कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ अगस्त सितंबर में खेले गये पहले टेस्ट की अपनी गलतियों से सबक लेना चाहते हैं. ओझा ने दक्षिण अफ्रीका के […]
पिछली गलतियों से सबक सीखा है : ओझा मुंबई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन अर्धशतक जमानेवाले विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने शुक्रवार को कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ अगस्त सितंबर में खेले गये पहले टेस्ट की अपनी गलतियों से सबक लेना चाहते हैं. ओझा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 रन बनाये. मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी ने पहले दिन के खेल के बाद कहा : मैं घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से खेल रहा हूं और अपनी गलतियों से सबक लिया है. मैं अपनी गलतियों को दोहराउंगा नहीं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करनेवाले ओझा को आफ स्पिनर थारिंडू कौशल ने 21 रन पर आउट किया था. उन्होंने दूसरी पारी में 35 रन बनाये थे. ओझा ने कहा : यह पारी मेरे लिए अहम है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. यदि एक पारी में रन बनाये हों, तो दूसरे मैच में आसानी होती है. आत्मविश्वास के लिए यह जरूरी है. उन्होंने भारत के टेस्ट विकेटकीपर की जगह लेने के लिए रिधिमान साहा से प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात नहीं की. उन्होंने कहा : मेरा फोकस प्रदर्शन पर है. मैं अच्छा खेलूंगा, तो मुझे खुशी मिलेगी.
