पंसस के 57 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
पंसस के 57 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के 57 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अमरेंद्र सिन्हा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें हरिहरगंज प्रखंड से 25 महिला व 14 पुरूष तथा पीपरा प्रखंड से 11 महिला व सात […]
पंसस के 57 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन फोटो-नेट से प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के 57 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अमरेंद्र सिन्हा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें हरिहरगंज प्रखंड से 25 महिला व 14 पुरूष तथा पीपरा प्रखंड से 11 महिला व सात पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. नामांकन के लिए काफी भीड लगी थी. अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे. पंसस पद के लिए गुरूवार को आठ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई,इसमें हरिहरगंज के छह व पीपरा प्रखंड के दो लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. इधर द्वितीय चरण के तहत छतरपुर में चुनाव होना है. इसे लेकर गुरूवार को काफी संख्या में लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. निर्वाची पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए 349, मुखिया पद के लिए 157 व पंसस पद के लिए 77 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.
