झामुमो से बात बढ़ायेगी कांग्रेस, प्रभारी करेंगे हेमंत से बात

झामुमो से बात बढ़ायेगी कांग्रेस, प्रभारी करेंगे हेमंत से बातलोहरदगा उपचुनाव की बढ़ रही है सरगरमी, तीन नवंबर को बीके हरि पहुंचेंगे रांची ब्यूरो प्रमुखरांची. लोहरदगा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हो रही है़ लोहरदगा में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्षी एकता की कवायद चल रही है़ कांग्रेस लोहरदगा उपचुनाव में झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

झामुमो से बात बढ़ायेगी कांग्रेस, प्रभारी करेंगे हेमंत से बातलोहरदगा उपचुनाव की बढ़ रही है सरगरमी, तीन नवंबर को बीके हरि पहुंचेंगे रांची ब्यूरो प्रमुखरांची. लोहरदगा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हो रही है़ लोहरदगा में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्षी एकता की कवायद चल रही है़ कांग्रेस लोहरदगा उपचुनाव में झामुमो के साथ गंठबंधन का प्लॉट तैयार कर रही है़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद झामुमो से समर्थन के लिए बात करेंगे़ तीन नवंबर को प्रभारी श्री प्रसाद रांची पहुंच रहे है़ं वे झामुमो नेता हेमंत सोरेन से लोहरदगा उपचुनाव को लेकर बात करेंगे़ कांग्रेस की दलील है कि लोहरदगा में उसकी जमीन मजबूत है़ पिछले चुनाव में महज पांच सौ वोट से उसके प्रत्याशी चूके है़ं ऐसे में विपक्ष वहां साझा उम्मीदवार देकर भाजपा समर्थित आजसू के प्रत्याशी को मजबूत टक्कर दे सकता है़ झामुमो के साथ आने से कांग्रेस की स्थिति बेहतर होगी़ उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व संभावित प्रत्याशी सुखदेव भगत ने प्रभारी श्री प्रसाद से बात की है़ लोहरदगा उपुचनाव और राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है़ प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी से आग्रह किया है कि चुनावी रणनीति को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाये़ गंठबंधन का खाका तैयार कर लिया जाये़ हम झामुमो का समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे़ लोहरदगा उपचुनाव विपक्ष के लिए एक मौका है़ हमें इस चुनौति का मुकाबला मिल कर करना चाहिए़ झामुमो से बातचीत चल रही है़ प्रभारी आनेवाले हैं, इसके बाद औपचारिक तौर हम झामुमो नेताओं से बात करेंगे़ – सुखदेव भगत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष