युवक को ट्रेन से धकेला, घायल

युवक को ट्रेन से धकेला, घायलबरवाडीह. छिपादोहर स्टेशन के पास जम्मूतवी राउरकेला एक्सप्रेस से गिरने से एक युवक घायल हो गया. घटना बुधवार सुबह की है. स्टेशन मास्टर व यात्रियों के सहयोग से उसे बरवाडीह लाया गया. आरपीएफ ने उसका इलाज रेलवे चिकित्सालय में कराया. चिकित्सक डॉ केएस लाल ने उसकी हालत बेहतर बताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

युवक को ट्रेन से धकेला, घायलबरवाडीह. छिपादोहर स्टेशन के पास जम्मूतवी राउरकेला एक्सप्रेस से गिरने से एक युवक घायल हो गया. घटना बुधवार सुबह की है. स्टेशन मास्टर व यात्रियों के सहयोग से उसे बरवाडीह लाया गया. आरपीएफ ने उसका इलाज रेलवे चिकित्सालय में कराया. चिकित्सक डॉ केएस लाल ने उसकी हालत बेहतर बताते हुए इलाज के बाद अस्पताल से मुक्त कर दिया. युवक को उसके घर डेहरी भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार डेहरी निवासी रामलाल का पुत्र तिका राम जम्मूतवी राउरकेला एक्सप्रेस से रांची जा रहा था. छिपादोहर के पास किसी यात्री से उसकी नोंकझोंक हो गयी. इसके बाद उस यात्री ने तिका राम को ट्रेन से धकेल दिया. जिससे उसके दाहिने पैर की अंगुली कट गयी.