हरिहरगंज में 29, पीपरा में 14 लोगों ने नामांकन परचा भरा
हरिहरगंज में 29, पीपरा में 14 लोगों ने नामांकन परचा भरा फोटो- नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन के दूसरे दिन हरिहरगंज में 29 व पीपरा में 14 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे. दूसरे हरिहरगंज […]
हरिहरगंज में 29, पीपरा में 14 लोगों ने नामांकन परचा भरा फोटो- नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन के दूसरे दिन हरिहरगंज में 29 व पीपरा में 14 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे. दूसरे हरिहरगंज में जिन लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उनमें डेमा पंचायत के रेश्मी देवी, नगीना देवी, जयंती देवी, कटैया पंचायत में राघ्वेंद्र सिंह उर्फ मनोज सिंह, प्रतिमा देवी, अकालु सिंह, हरिहरगंज पूर्वी में हरिद्वार प्रसाद, शंकर प्रसाद, अररूआ खुर्द में निर्मला देवी, तलैया पंचायत में सुनिता देवी, अनिता देवी, गीता देवी, हरिहरगंज पश्चिमी में ममता देवी, संगीता देवी, चंपा देवी, किरण कुमारी, सेमरबार पंचायत में सुनील राम, खडगपुर पंचायत में सोनामती देवी, गिरिजा देवी, बबीता देवी, बलोदर पंचायत में उमेश साव, सुनील ठाकुर, मंटू सिंह, सरसोत पंचायत में ललिता देवी आदि के नाम शामिल है जबकि पीपरा प्रखंड में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. मौके पर उपेंद्र कुमार सिंह, मनोज मेहता, टिंकू गुप्ता, अशोक यादव, बुधन यादव, संजय मेहता, विजय मेहता, मृत्युंजय मेहता, अजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
