छेड़खानी के आरोपी को जेल

छेड़खानी के आरोपी को जेल चंदवा. माल्हन पंचायत की 11 वर्षीय बालिका ने गांव के ही रनु मियां पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस संबंध में बालिका की मां ने 26 अक्तूबर को चंदवा थाना में मामला दर्ज कराया था. अनि नागेंद्र प्रसाद सिन्हा व सअनि विनय कुमार ने मंगलवार को आरोपी रनु मियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:13 PM

छेड़खानी के आरोपी को जेल चंदवा. माल्हन पंचायत की 11 वर्षीय बालिका ने गांव के ही रनु मियां पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस संबंध में बालिका की मां ने 26 अक्तूबर को चंदवा थाना में मामला दर्ज कराया था. अनि नागेंद्र प्रसाद सिन्हा व सअनि विनय कुमार ने मंगलवार को आरोपी रनु मियां को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.