राजकुमार के पक्ष में लाल प्रदीप मैदान से हटे

राजकुमार के पक्ष में लाल प्रदीप मैदान से हटे 27 चांद 2 : समर्थन की घोषणा करते लाल प्रदीप नाथ शाहदेव चंदवा. चंदवा पूर्वी जिला परिषद सीट से भावी प्रत्याशी लाल प्रदीप नाथ शाहदेव (रौल) ने राजकुमार साहू के पक्ष में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने राजकुमार को अपनी शुभकामनाएं भी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

राजकुमार के पक्ष में लाल प्रदीप मैदान से हटे 27 चांद 2 : समर्थन की घोषणा करते लाल प्रदीप नाथ शाहदेव चंदवा. चंदवा पूर्वी जिला परिषद सीट से भावी प्रत्याशी लाल प्रदीप नाथ शाहदेव (रौल) ने राजकुमार साहू के पक्ष में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने राजकुमार को अपनी शुभकामनाएं भी दी है. मंगलवार को राजकुमार साहू सैकड़ों समर्थकों के साथ नेताजी सुभाष चौक से पैदल इंदिरा चौक पहुंचे. उनके साथ लाल प्रदीप भी थे. राजकुमार साहू ने लातेहार जाकर जिला परिषद चंदवा पूर्वी सीट के लिए नामांकन दाखिल किया.