29 से होगी नामांकन पत्र की बक्रिी

29 से होगी नामांकन पत्र की बिक्रीबरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रखंड में होनेवाले चुनाव की तैयारी हेतु बीडीओ सह आरओ ने अधिसूचना जारी होने पर 29 अक्तूबर से होनेवाली नामांकन प्रपत्रों की बिक्री को लेकर रूपरेखा निर्धारित की है. बीडीओ के अनुसार मुखिया उम्मीदवार के लिए नामांकन प्रपत्र की बिक्री अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:27 PM

29 से होगी नामांकन पत्र की बिक्रीबरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रखंड में होनेवाले चुनाव की तैयारी हेतु बीडीओ सह आरओ ने अधिसूचना जारी होने पर 29 अक्तूबर से होनेवाली नामांकन प्रपत्रों की बिक्री को लेकर रूपरेखा निर्धारित की है. बीडीओ के अनुसार मुखिया उम्मीदवार के लिए नामांकन प्रपत्र की बिक्री अंचल नजारत में की जायेगी. वहीं वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड नजारत में नामांकन प्रपत्र उपलब्ध होगा. जबकि जिला परिषद का नामांकन पत्र लातेहार जिला मुख्यालय में आरओ सह अपर समाहर्ता कार्यालय में मिलेगा.