प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी गढ़वा. ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने सिविल सर्जन गढ़वा द्वारा अस्पताल में प्रतिनियुक्त होमगार्ड को लौटाने पर आपत्ति जतायी है. इसको लेकर उन्होंने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार गढ़वा अस्पताल में उपायुक्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:10 PM

प्रतिनियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी गढ़वा. ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने सिविल सर्जन गढ़वा द्वारा अस्पताल में प्रतिनियुक्त होमगार्ड को लौटाने पर आपत्ति जतायी है. इसको लेकर उन्होंने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार गढ़वा अस्पताल में उपायुक्त की ओर से 107 गृह रक्षकों की तैनाती की गयी थी. गृह रक्षकों का भुगतान सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से किया जाना था. लेकिन 24 घंटे के बाद ही सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से गृह रक्षकों को डिपार्चर दे दिया गया. श्री शुक्ला ने कहा कि इससे गृह रक्षकों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पुन: प्रतिनियुक्त नहीं किया गया, तो वे सिविल सर्जंन कार्यालय पर आंदोलन करेंगे. आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, जिला समादेष्टा को भी दी गयी है.