लोहरदगा उप चुनाव स्थगित, बाद में होगी तिथि घोषित
लोहरदगा उप चुनाव स्थगित, बाद में होगी तिथि घोषित – पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने उठाया कदम वरीय संवाददातारांची : भारत के चुनाव आयोग ने लोहरदगा में 21 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया है़ 22 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव के कारण आयोग ने इसका फैसला लिया़ भारत निर्वाचन आयोग […]
लोहरदगा उप चुनाव स्थगित, बाद में होगी तिथि घोषित – पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने उठाया कदम वरीय संवाददातारांची : भारत के चुनाव आयोग ने लोहरदगा में 21 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया है़ 22 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव के कारण आयोग ने इसका फैसला लिया़ भारत निर्वाचन आयोग के सचिव सुमित मुखर्जी के मुताबिक, लोहरदगा उपचुनाव के लिए नयी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी़ 22 दिसंबर तक उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी़ राज्य निर्वाचन आयोग ने किया था आग्रह आयोग ने लोहरदगा में उपचुनाव के लिए पूर्व में 21 नवंबर की तिथि तय की थी़ 24 नवंबर को मतगणना होनी थी़ पर इससे पहले राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा आठ अक्तूबर को हो गयी. 22 व 28 नवंबर और पांच व 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव होने हैं. 22 नवंबर को लोहरदगा में भी पंचायत चुनाव तय है़ इस कारण प्रशासनिक दृष्टिकोण से राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को स्थगित करने का आग्रह किया था. इसे भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकार कर लिया है.
