1…मलेरिया से तीन दिन में दो की मौत

1…मलेरिया से तीन दिन में दो की मौतमेडिकल टीम ने किया गांव का दौराहेरहंज. प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत मैलम गांव में तीन दिन के भीतर मलेरिया से दो लोगों की मौत हो गयी. 20 अक्तूबर को छोटी कुमारी (13 वर्ष, पिता सरहुला भुइयां) तथा 22 अक्तूबर को डब्ल्यू कुमार (10 वर्ष, पिता शनिचर गंझू) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:43 PM

1…मलेरिया से तीन दिन में दो की मौतमेडिकल टीम ने किया गांव का दौराहेरहंज. प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत मैलम गांव में तीन दिन के भीतर मलेरिया से दो लोगों की मौत हो गयी. 20 अक्तूबर को छोटी कुमारी (13 वर्ष, पिता सरहुला भुइयां) तथा 22 अक्तूबर को डब्ल्यू कुमार (10 वर्ष, पिता शनिचर गंझू) की मौत हो गयी. जबकि दर्जनों लोग आक्रांत है. सूचना पाकर डॉ एजी लकड़ा व अशोक कुमार पुरी टीम के साथ प्रभावित गांव पहुंचे. लैब टेक्नीशियन निरंजन कुमार ने करीब 100 लोगों की रक्त जांच की. जिसमें 15 मलेरिया से ग्रस्त पाये गये. ग्रामीणों ने उपायुक्त व सीएस से मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है. इससे पूर्व मलेरिया ने चंदवा प्रखंड में कहर बरपाया था.