कलाकारों का चयन 27 से

कलाकारों का चयन 27 से लातेहार. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय लोक कलाकारों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंडी संस्कृति प्रदर्शित करने का मौका देेने को लेकर एक बैठक नजारत उप समाहर्ता सह निदेशक डीआरडीए संजय भगत के कार्यालय कक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:43 PM

कलाकारों का चयन 27 से लातेहार. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय लोक कलाकारों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंडी संस्कृति प्रदर्शित करने का मौका देेने को लेकर एक बैठक नजारत उप समाहर्ता सह निदेशक डीआरडीए संजय भगत के कार्यालय कक्ष में हुई. उपायुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय चयन समिति ने जिला के सभी प्रखंडों के कलाकारों को 27 एवं 28 अक्तूूबर को लातेहार के सूचना भवन में स्क्रीनिंग कर नृत्य, गीत-संगीत एवं नाटक के लिए चयन हेतु आमंत्रित करने का निर्णय लिया. जिला के लोक कलाकार जो नृत्य, गीत-संगीत एवं नाटक विद्या से जुड़े हैं उन्हें जिला स्तर से चयन कर पांच से आठ नवंबर तक डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन, होटवार (रांची) में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने भेजा जायेगा. उक्त चयन प्रक्रिया में चयनित कलाकारों को 13 व 14 नवंबर 2015 को मोरहाबादी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी कला प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. उन्हें 15 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा. बैठक में चयन समिति के सदस्य डीपीआरओ पंचानन उरांव, कल्याण पदाधिकारी रविचंद्र मिश्र आदि मौजूद थे.