पुलिस निरीक्षक की मौत पर शोक
पुलिस निरीक्षक की मौत पर शोकथाना के मेस में रात का नहीं बनेगा भोजनपाटन(पलामू). पाटन के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह रांची से मेदिनीनगर आ रहे थे, इसी दौरान लातेहार के होटवार में एक दुर्घटना में हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही पाटन व नावाजयपुर थाना सहित पूरे […]
पुलिस निरीक्षक की मौत पर शोकथाना के मेस में रात का नहीं बनेगा भोजनपाटन(पलामू). पाटन के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह रांची से मेदिनीनगर आ रहे थे, इसी दौरान लातेहार के होटवार में एक दुर्घटना में हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही पाटन व नावाजयपुर थाना सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए थाना में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पाटन के थाना प्रभारी संतोष कुमार, नावाजयपुर के वीरेंद्र पासवान सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. लोगों का कहना था कि पुलिस निरीक्षक अमरनाथ टू काफी मृदु स्वभाग के थे. वह पब्लिक व पुलिस के बीच जो खाई थी, उसे भरने का काम किया था. इस घटना से मर्माहत पुलिसकर्मियों ने रविवार की रात उपवास रखने का निर्णय लिया है. रात में मेस में खाना भी नहीं बना.
