करश्मिाई विनती-उपवास 19 से

करिश्माई विनती-उपवास 19 से चंदवा. उत्तरी पलामू सह लातेहार प्रेरिताई परिषद के तत्वावधान में चंदवा स्थित ख्रीस्त राजा मध्य सह उवि के खेल मैदान में चार दिनी करिश्माई सम्मेलन का उदघाटन 19 अक्तूबर को होगा. परिवार में शांति व मनोकामनाओं की प्राप्ति के लिए उक्त विनती उपवास में लोगों को आमंत्रित किया गया है. उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

करिश्माई विनती-उपवास 19 से चंदवा. उत्तरी पलामू सह लातेहार प्रेरिताई परिषद के तत्वावधान में चंदवा स्थित ख्रीस्त राजा मध्य सह उवि के खेल मैदान में चार दिनी करिश्माई सम्मेलन का उदघाटन 19 अक्तूबर को होगा. परिवार में शांति व मनोकामनाओं की प्राप्ति के लिए उक्त विनती उपवास में लोगों को आमंत्रित किया गया है. उदघाटन डीन फादर मारसेल केरकेट्टा करेंगे. पवित्र मिस्सा अनुष्ठान फादर जॉर्ज वीजी (विकर जेनरल) डालटेनगंज धर्म प्रांत द्वारा कराया जायेगा. आयोजन में चंदवा, बालूमाथ, लातेहार, छिपादोहर, बरवाडीह, डालटेनगंज, कुंडपानी व महुआबथान पल्ली के लोग मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. पल्ली पुरोहित फादर मोरिश टोप्पो(चंदवा), फादर वीर चंद (लातेहार), फादर ज्योतिष व फादर जॉर्ज मोनो पल्ली उर्फ धोती फादर द्वारा गांव-गांव जा कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए फादर अलफोंस ने बताया कि आइएमएस बनारस दल कार्यक्रम का उपदेशक है. सभी विश्वासियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार 22 अक्तूबर को सम्मेलन का समापन होगा.