ओके- मुख्य सचिव को ज्ञापन, उचित कार्रवाई की मांग
ओके- मुख्य सचिव को ज्ञापन, उचित कार्रवाई की मांगमेदिनीनगर. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मणिकांत सिंह ने 144 धारा का उल्लंघन कर कुछ लोगों द्वारा भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने मुख्य सचिव को ज्ञापन […]
ओके- मुख्य सचिव को ज्ञापन, उचित कार्रवाई की मांगमेदिनीनगर. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मणिकांत सिंह ने 144 धारा का उल्लंघन कर कुछ लोगों द्वारा भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज कर पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में श्री सिंह ने कहा है कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र आज कल भू-माफियाओं के लिए विशिष्ट व्यवसाय व कमाई वाले के क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है. चैनपुर के जीतेंद्र कुमार सहाय छोटे व्यवसायी हैं. उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. नौ अक्तूबर 2015 को उनकी भूमि पर 144 धारा लागू होने की नोटिस चैनपुर थाना को मिल गया. लेकिन धारा 144 लागू होने के बाद भी उक्त भूमि पर निर्माण जारी है. निर्माण की सामग्री रखी गयी, कार्य भी हुआ. आरोप है कि शिकायत करने पर जीतेंद्र सहाय को भू-माफियाओं द्वारा धमकी भी दी गयी. श्री सिंह ने कहा है कि इस तरह के मामलों पर रोक लगानी जरूरी है.
