प्रणय पहले दौर में हाओ से हारे

प्रणय पहले दौर में हाओ से हारे ओडेंसे. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में चीनी ताइपै के सू जेन हाओ से हार गये. दुनिया के 16वीं रैंकिंगवाले खिलाड़ी प्रणय को हाओ ने 2011 बुल्गारिया इंटरनेशनल में भी हराया था. वह एक घंटा 21 मिनट तक चले पुरुष एकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:11 PM

प्रणय पहले दौर में हाओ से हारे ओडेंसे. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में चीनी ताइपै के सू जेन हाओ से हार गये. दुनिया के 16वीं रैंकिंगवाले खिलाड़ी प्रणय को हाओ ने 2011 बुल्गारिया इंटरनेशनल में भी हराया था. वह एक घंटा 21 मिनट तक चले पुरुष एकल मुकाबले में 21-23, 21-19, 15-21 से हारे. प्रणय ने शुरुआत में 7-3 से बढ़त बना ली थी, लेकिन हाओ ने वापसी करके स्कोर 13-12 कर दिया. इसके बाद प्रणय ने स्कोर 17-13 किया, लेकिन हाओ जल्दी ही 21-20 से बढ़त बनाने में कामयाब रहे. दो और गेम के साथ उन्होंने पहला गेम जीता. पहला गेम जीतने के बाद हाओ ने दूसरे में 15-11 की बढ़त बना ली, लेकिन प्रणय ने वापसी करके दूसरा गेम अपने नाम किया. निर्णायक गेम में मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन अंत में दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी हाओ को जीत मिली.