एएनएम के साथ मारपीट, मामला दर्ज

एएनएम के साथ मारपीट, मामला दर्ज... पाटन(पलामू). पाटन थाना क्षेत्र के पचकेडिया स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम सरोज देवी के साथ उसी गांव के आंगनबाड़ी सेविका, उसके पति व पुत्र ने मारपीट की है और उसका गला का चेन छिन लिया है. इस मामले में एएनएम सरोज देवी ने नावाजयपुर थाना में आंगनबाड़ी सेविका सतवंती देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:47 PM

एएनएम के साथ मारपीट, मामला दर्ज

पाटन(पलामू). पाटन थाना क्षेत्र के पचकेडिया स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम सरोज देवी के साथ उसी गांव के आंगनबाड़ी सेविका, उसके पति व पुत्र ने मारपीट की है और उसका गला का चेन छिन लिया है. इस मामले में एएनएम सरोज देवी ने नावाजयपुर थाना में आंगनबाड़ी सेविका सतवंती देवी, पति जनेश्वर पासवान व सेविका के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दर्ज मामला में कहा है कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे स्वास्थ्य उपकेंद्र में वह एक महिला का प्रसव कराकर घर जा रही थी, इसी दौरान सेविका, उसके पति व पुत्र ने उसके साथ मारपीट की. आंगनबाड़ी सेविका सतवंती देवी ने भी नावाजयपुर थाना में एएनएम सरोज देवी व उसके पति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने कहा कि दोनो पक्षों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है, उसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी.