सूझबूझ से टल सकती थी घटना : प्रभात

सूझबूझ से टल सकती थी घटना : प्रभात मेदिनीनगर. झाविमो के अनुसूचित जाति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि नौडीहा के करकटा के झरिवा नदी के पास भूत मेला में पुलिस की गोली से रफीक अंसारी की हुई मौत के मामले में दोषी पुलिसकर्मी पर एफआइआर दर्ज होना चाहिए. सूझबूझ से पुलिस अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

सूझबूझ से टल सकती थी घटना : प्रभात मेदिनीनगर. झाविमो के अनुसूचित जाति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि नौडीहा के करकटा के झरिवा नदी के पास भूत मेला में पुलिस की गोली से रफीक अंसारी की हुई मौत के मामले में दोषी पुलिसकर्मी पर एफआइआर दर्ज होना चाहिए. सूझबूझ से पुलिस अगर काम करती, तो निर्दोष व्यक्ति का जान नहीं जाता. पुलिस की नाकामी के कारण यह परिणाम हुआ है. इस घटना पर झाविमो घोर निंदा व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वहां जाने पर ग्रामीणों ने जानकारी दिया है कि पुलिस छोटे दुकानदारों व राहगीरों के साथ भी मारपीट किया है. पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से क्षेत्र में ग्रामीण आक्रोशित है. श्री कुमार ने सरकार से मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व 10 लाख मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण करने के लिए प्रशासन को प्रयास करना चाहिए था, लेकिन पुलिस बल का प्रयोग किया, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे ग्रामीण उग्र हो गये. मौके पर उनके साथ मोहन जायसवाल, लालमोहन साव, लव कुमार सिंह, अशोक राम, रोशन सिंह, वंशी साव सहित कई लोग शामिल थे.