ओके….विकास में सक्रिय योगदान देगा हिंडाल्को : अरुण

फोटो-14 डालपीएच-1कैप्सन- अध्यक्ष का स्वागत करते एचआर एडवाईजर आरबी सिंहमेदिनीनगर. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एचआर प्रेसिडेंट अरुण कुमार ने कहा कि हिंडाल्को कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखती है. यही कारण है कि कंपनी जहां काम करती है, वहां के स्थानीय लोग व कर्मियों का विश्वास कंपनी के प्रति रहती है और वह सहयोगात्मक रवैया रखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:06 PM

फोटो-14 डालपीएच-1कैप्सन- अध्यक्ष का स्वागत करते एचआर एडवाईजर आरबी सिंहमेदिनीनगर. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एचआर प्रेसिडेंट अरुण कुमार ने कहा कि हिंडाल्को कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखती है. यही कारण है कि कंपनी जहां काम करती है, वहां के स्थानीय लोग व कर्मियों का विश्वास कंपनी के प्रति रहती है और वह सहयोगात्मक रवैया रखते हैं. कर्मियों और आमलोगों के बेहतर सहयोग के कारण ही कंपनी आज इस मुकाम पर है. श्री कुमार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों के हितों अनदेखी नहीं की जायेगी. लोगों के साथ कंपनी जो वादा करेगी, उसे पूरा करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया जायेगा. आमलोगों का विश्वास जीतने में हिंडाल्को कंपनी सफल रही है. यही कारण है कि आज यह कंपनी विश्व में सफलता का परचम लहरा रही है. श्री कुमार मंगलवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस के सिटी ऑफिस में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे. एचआर एडवाइजर आरबी सिंह व अन्य कर्मियों ने प्रेसिडेंट श्री कुमार का स्वागत किया. प्रेसिडेंट श्री कुमार ने कहा कि कठौतिया कोल माइंस के परिधि में आने वाले गांवों मंे कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीणों के विकास व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करेगी. इलाके के साथ-साथ पलामू के समेकित विकास में भी कंपनी अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगी. इस मौके पर एचआर एडवाइजर आरबी सिंह, पीआरपी द्विवेदी, विजय मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, गौतम सिन्हा, विनोद तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.