ओके…रसोई गैस वितरण में अनियमितता पर उपभोक्ता बौखलाये

फोटो कैप्सन 1 टायर जला कर जाम करते रोड हेडलाइन… तीन घंटे तक चौक जाम रखा प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). स्वामी इंडेन प्रबंधक द्वारा गैस वितरण में कथित मनमानी के खिलाफ गैस उपभोक्ताओं ने रविवार को बवाल काटा . गैस उपभोक्ता सुबह चार बजे से ही गैस के इंतजार में खड़े थे. लेकिन प्रबंधक द्वारा वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:06 PM

फोटो कैप्सन 1 टायर जला कर जाम करते रोड हेडलाइन… तीन घंटे तक चौक जाम रखा प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). स्वामी इंडेन प्रबंधक द्वारा गैस वितरण में कथित मनमानी के खिलाफ गैस उपभोक्ताओं ने रविवार को बवाल काटा . गैस उपभोक्ता सुबह चार बजे से ही गैस के इंतजार में खड़े थे. लेकिन प्रबंधक द्वारा वितरण के बारे में सटीक बात नहीं कही जा रही थी . इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सुबह छह बजे से नौ बजे तक शहर के जेपी चौक पर जाम कर दिया. गैस प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उपभोक्ता गैस की नियमित आपूर्ति की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर हुसैनाबाद अंचल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने जाम स्थल पर पहुंच कर उपभोक्ताओं को शांत कराया. प्रशासन ने कराया वितरण वितरण को लेकर प्रबंधक व उपभोक्ताओं के बीच हुए समझौता हुआ. इसके बाद हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक व डीएसपी एन खान ने स्वयं गैस गोदाम पर पहुंच कर वितरण शुरू कराया. गैस कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिसकी रसीद पहले कटी हो, उसको गैस देने के बाद ही नये का वितरण करंे. उपभोक्ताओं को सूचना देकर नियमित समय पर गैस का वितरण करंे .