पंसस ने सड़क निर्माण कार्य रोका

पडवा : कजरी पंचायत की पंसस उर्मिला देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क निर्माण कार्य रोक दिया. आइएपी योजना के तहत कजरी–पाटन मुख्य पथ से बटसारा में बिरजू राम के घर तक 49 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था.... पंसस व ग्रामीणों ने प्राक्कलन के अनुरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 4:07 AM

पडवा : कजरी पंचायत की पंसस उर्मिला देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क निर्माण कार्य रोक दिया. आइएपी योजना के तहत कजरीपाटन मुख्य पथ से बटसारा में बिरजू राम के घर तक 49 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था.

पंसस ग्रामीणों ने प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं होने तथा घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. पंसस ने कहा कि प्राक्कलन में ग्रेड टू पथ निर्माण करने के बाद ही पीसीसी का काम होना था. मगर संवेदक द्वारा ग्रेड टू का कार्य कराये बगैर ही पीसीसी कराया जा रहा है.

इसमें भी निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. पंसस ने इस योजना की जांच कराने की मांग की है. साथ ही जांच का काम पूरा होने तक निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है.

उन्होंने हा कि यदि जबरन काम शुरू कराया गया, तो पंचायत के ग्रामीण पाटन मोड के पास मुख्य पथ को जाम करेंगे. काम करने वालों में माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र पासवान, प्रमोद सिंह, चंद्रेश्वर ठाकुर, श्रवण राम, रामगुलाम पासवान, चीनी राम सहित कई लोग मौजूद थे.