ओके…..गांव-गांव पांव-पांव कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय
कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णयमेदिनीनगर. हमीदगंज में कांग्रेस के शिक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने की. बैठक में कांग्रेस द्वारा शुरू किये गये गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में स्टेट चेयरमैन श्री सिंह ने कहा […]
कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णयमेदिनीनगर. हमीदगंज में कांग्रेस के शिक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने की. बैठक में कांग्रेस द्वारा शुरू किये गये गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में स्टेट चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता को जागरूक बनाने व सच्चाई से अवगत कराने के लिए जो यह कार्यक्रम शुरू किया है, वह कारगर साबित होगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ता गांवों में जायेंगे और कांग्रेस की नीतियों व सिद्धांतों की जानकारी देने के साथ-साथ आम जनता को मोदी सरकार के काम-काज की सच्चाई से भी अवगत करायेंगे, ताकि आम आदमी सच को जान सके. बैठक में तय किया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस शिक्षा विभाग के सदस्य सक्रिय रहेंगे. कांग्रेस द्वारा जहां भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, उसे सफल बनाने में सदस्य सक्रियता निभायेंगे. बैठक में श्यामबिहारी दुबे, भृगुनाथ चौधरी, हीरालाल सहाय, हृदयनाथ दुबे, रामचंद्र ठाकुर, इंद्रदेव राम आदि शामिल थे.
