कैंसर पीडि़त जवान की मौत

15 मई को दिया था योगदानपाटन(पलामू). पाटन के कालापहाड़ निवासी कैंसर पीडि़त 22 वर्षीय जनेश राम उर्फ भोली की मौत हो गयी. वह पिछले नौ माह से कैंसर से पीडि़त था. 15 मई को उसने टाटा में पुलिस के जवान के पद पर योगदान दिया था. 24 मई को उसकी मेडिकल टेस्ट के दौरान स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

15 मई को दिया था योगदानपाटन(पलामू). पाटन के कालापहाड़ निवासी कैंसर पीडि़त 22 वर्षीय जनेश राम उर्फ भोली की मौत हो गयी. वह पिछले नौ माह से कैंसर से पीडि़त था. 15 मई को उसने टाटा में पुलिस के जवान के पद पर योगदान दिया था. 24 मई को उसकी मेडिकल टेस्ट के दौरान स्थिति बिगड़ गयी, इलाज के लिए उसे रांची ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने वाराणसी ले जाने की सलाह दी. उसे वाराणसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया, उसके बाद उसके परिजनों ने उसे घर ले आये. जहां उसने दम तोड़ दिया. उसके मौत पर परिजनों में शोक की लहर है.