साक्षर लोगों से ही होगा योजना का सही कार्यान्वयन : डीसी

फोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगरटाउन हाल में एक दिवसीय साक्षरता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि पलामू डीसी के श्रीनिवासन ने कार्यशाला का उदघाटन किया. विषय प्रवेश जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने कराया. संचालनरामानुग्रह सिंह ने किया. मौके पर डीसी ने कहा कि निरक्षरता अभिशाप है. सभी लोगों को साक्षर होना जरूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

फोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगरटाउन हाल में एक दिवसीय साक्षरता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि पलामू डीसी के श्रीनिवासन ने कार्यशाला का उदघाटन किया. विषय प्रवेश जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने कराया. संचालनरामानुग्रह सिंह ने किया. मौके पर डीसी ने कहा कि निरक्षरता अभिशाप है. सभी लोगों को साक्षर होना जरूरी है. साक्षरता अभियान के लोग इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब लोग साक्षर होंगे, तो सरकार द्वारा संचालित योजना का कार्यान्वयन सही तरीके से होगा. इसमें साक्षरता प्रेरकों की भूमिका अहम होगी. डीसी ने कहा कि पलामू में साक्षरता अभियान के कार्यों में तेजी लायी जाये. लोगों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनायें. साक्षरता जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि पलामू में साक्षर बनाने को लेकर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता से लक्ष्य को पूरा करेंगे. साक्षर पलामू, संुदर पलामू, आत्मनिर्भर पलामू बनायेंगे. मौके पर अतीत जैबी, आद्री के दिलीप कुमार सहित जिले के सभी पंचायत प्रेरक मौजूद थे.