गांवों में पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग
प्रतिनिधि:मेदिनीनगरसीपीआइ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपविकास आयुक्त प्रमोद सिंह से मिला. रामगढ़ प्रखंड के जंगली क्षेत्र नावाडीह व अन्य गांवों में पेयजल संकट की ओर डीडीसी का ध्यान आकृ ष्ट कराया. कहा कि इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. नदी,नाले,कुआं आदि सभी सूख गये हैं. चापानल से भी पानी नहीं निकल […]
प्रतिनिधि:मेदिनीनगरसीपीआइ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपविकास आयुक्त प्रमोद सिंह से मिला. रामगढ़ प्रखंड के जंगली क्षेत्र नावाडीह व अन्य गांवों में पेयजल संकट की ओर डीडीसी का ध्यान आकृ ष्ट कराया. कहा कि इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. नदी,नाले,कुआं आदि सभी सूख गये हैं. चापानल से भी पानी नहीं निकल रहा है. गांव के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए किसी तरह पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. मगर जंगली जानवर व पशुओं को पानी के बिना दम तोड रहे हैं. चार मई को नावाडीह में पानी के अभाव में भैस की मौत हुई थी, वहीं हिरण व अन्य जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव की ओर भटक रहे हैं और शिकारी उनका शिकार कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आपदा राहत कोष से इन क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी,केंद्रीय समिति सदस्य सूर्यपत सिंह, रामगढ़ प्रखंड के सहायक अंचल सचिव सुषमा मुरमा, अलाउद्दीन, कमोदा कुंवर आदि शामिल थे.
