कल्याण छात्रावास की छत गिरी, हादसा टला

मेदिनीनगर : रांची रोड रेड़मा स्थित कल्याण छात्रावास के कमरा संख्या आठ की छत का एक हिस्सा दोपहर दो बजे के करीब टूट कर गिर गया. इस कमरे में चार छात्र रहते हैं. जिस समय छत गिरा, उस समय कमरे में रहने वाले छात्र दूसरे कमरे में थे.... कमरे से आवाज आने पर छात्र वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 1:10 AM

मेदिनीनगर : रांची रोड रेड़मा स्थित कल्याण छात्रावास के कमरा संख्या आठ की छत का एक हिस्सा दोपहर दो बजे के करीब टूट कर गिर गया. इस कमरे में चार छात्र रहते हैं. जिस समय छत गिरा, उस समय कमरे में रहने वाले छात्र दूसरे कमरे में थे.

कमरे से आवाज आने पर छात्र वहां गये, तो पाया कि छत का एक हिस्सा गिर गया है. इसमें बालूमाथ के मनोज कुमार,अशोक कुमार राम,भंडरिया के अमन शैलेश लकड़ा समीर मिंज रहते हैं. इस छात्रावास का निर्माण 1984 में हुआ है.

एकीकृत बिहार में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह ने इसका उदघाटन किया था. छात्र नवनीत कुमार की मानें तो निर्माण के 13 साल के बाद 1997 में इस छात्रावास की मरम्मत हुई थी, उसके बाद से अभी तक इस छात्रावास की मरम्मत नहीं हुई है. छात्रावास में कुल 17 कमरे हैं, जिसमें 70-80 विद्यार्थी रहते हैं. इस छात्रावास की स्थिति बदहाल है. इसकी जानकारी प्रशासन को भी है.

21 अप्रैल 2012 को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था, इसमें छात्रावास की मरम्मति की मांग की गयी थी, पर आज तक इस दिशा में अपेक्षित पहल नहीं हुई. छात्र समीर मिंज,अशोक कुमार राम का कहना है कि यदि कमरे में रहते तो कुछ भी हो सकता था, पर भगवान ने बचा लिया.