पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करे सरकार

मेदिनीनगर : पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित कराने की मांग को लेकर जदयू ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ राजनारायण सिंह पटेल ने की. धरना में विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि बारिश नहीं होने से पलामू प्रमंडल में धनरोपनी का कार्य नहीं हुआ है.... भदई फसल भी मारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 5:54 AM

मेदिनीनगर : पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित कराने की मांग को लेकर जदयू ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ राजनारायण सिंह पटेल ने की. धरना में विधायक सुधा चौधरी ने कहा कि बारिश नहीं होने से पलामू प्रमंडल में धनरोपनी का कार्य नहीं हुआ है.

भदई फसल भी मारी गयी है, इससे प्रमंडल के किसान व मजदूर के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में स्थिति भयावह है, सरकार को चाहिए कि अविलंब अकाल क्षेत्र घोषित कर पलामू में युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाये. उन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए जनता को जागरूक होना होगा, भ्रष्टाचार की वजह से विकास योजना धरातल पर नहीं उतर रही है.

इसके लिए आम आदमी को गोलबंद होकर आंदोलन करने की जरूरत है. पूर्व सांसद जोरावर राम ने क हा कि पलामू अकाल सुखाड़ का घर बन गया है. इससे प्रमंडल की जनता की निजात मिले, इसके लिए जरूरत है लंबित सिंचाई परियोजना को पूरा करने की. इस मौके पर प्रदेश महासचिव अक्षय कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, अवधबिहारी, संतोष कुमार मेहता, सरिता गुप्ता, कुश कुमार सिंह, बसंत सिंह, गोविंद मेहता, अभय मिश्र, पूनम देवी, संजय सिंह आदि मौजूद थे.