पोलपोल क्षेत्र में रामनवमी की तैयारी जोरों पर

प्रतिनिधि, पोलपोल (पलामू). सदर प्रखंड के पोलपोल क्षेत्र में रामनवमी पूजा की तैयारी जोरो पर है. इस पर्व को लेकर पोलपोल, सरजा, झाबर, लहलहे पंचायत के गांवों में काफी उत्साह देखा गया. पंचमी तिथि मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना की गयी. लोगों ने पूजा अर्चना के बाद महावीरी झंडा स्थापित किया. जानकारी के अनुसार इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, पोलपोल (पलामू). सदर प्रखंड के पोलपोल क्षेत्र में रामनवमी पूजा की तैयारी जोरो पर है. इस पर्व को लेकर पोलपोल, सरजा, झाबर, लहलहे पंचायत के गांवों में काफी उत्साह देखा गया. पंचमी तिथि मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना की गयी. लोगों ने पूजा अर्चना के बाद महावीरी झंडा स्थापित किया. जानकारी के अनुसार इन पंचायतों के विभिन्न गांवों में अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है. 28 मार्च को पोलपोल बाजार परिसर में दर्जनो गांवांे के लोग महावीरी झंडे के साथ पहुंचेंगे. मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा लहलहे व झाबर में भी इस तरह का आयोजन किया जाता है. पोलपोल बाजार में चामा, करमा, धमधमवा, सरजा, नावाडीह, चकबरेवा, सालो, घोरही, पोलपोल आदि गांवों के लोग मिलन कार्यक्रम में भाग लेते हंै.