जेसीबी से काम कराने का आरोप

मेदिनीनगर : पाटन प्रखंड के रजहारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी व वार्ड सदस्यों ने जेसीबी से सरकारी कार्य कराने का आरोप लगाया है. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से इस संबंध में पलामू उपायुक्त को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वैसे रजहारा पंचायत में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:03 PM

मेदिनीनगर : पाटन प्रखंड के रजहारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी व वार्ड सदस्यों ने जेसीबी से सरकारी कार्य कराने का आरोप लगाया है. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से इस संबंध में पलामू उपायुक्त को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वैसे रजहारा पंचायत में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा कोई विशेष योजना शुरू नहीं की गयी है.

मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. काम के अभाव में मजदूरों का पलायन हो रहा है. वन विभाग द्वारा रजहारा पंचायत के बिरहोरी गांव में भू:संरक्षण योजना के तहत काम कराया जा रहा है. इसमें मजदूरों के बजाये जेसीबी मशीन से काम हो रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त से की है. मांग करने वालों में उप मुखिया इंद्रमति देवी, वार्ड सदस्य जिलानी फरियाद, बबलू अंसारी, ग्रामीण कामेश्वर राम, कृष्णा सिंह, मुंद्रिका सिंह, संजय कुमार, मिथलेश आदि शामिल है.