तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गयी

मेदिनीनगर. रविवार को आजसू जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इसमें पार्टी के तत्कालीन महासचिव तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू गुप्ता व संचालन रुद्र शुक्ला ने किया. कहा गया कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में तिलेश्वर साहू भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 4:02 PM

मेदिनीनगर. रविवार को आजसू जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इसमें पार्टी के तत्कालीन महासचिव तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू गुप्ता व संचालन रुद्र शुक्ला ने किया. कहा गया कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में तिलेश्वर साहू भाग लेने गये थे, इसी दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन से लेकर इसके नवनिर्माण के लिए तिलेश्वर साहू ने सक्रिय भूमिका अदा की थी, उनके सपनों के अनुरूप झारखंड का निर्माण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. किसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय प्रवक्ता इम्तियाज अहमद नजमी ने भी संबोधित किया. मौके पर सतीश कुमार, शिवशंकर प्रसाद, डॉ इंदु भगत, कमला मेहता, रेणु देवी, अनिता देवी, रंजना, रेखा देवी, सविता देवी, प्रदीप पांडेय, तुलसी शुक्ला, प्रकाश राम सहित कई लोग मौजूद थे.