एक लाख,26 हजार की चोरी
प्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के खाटीन गांव के उमेश प्रसाद के घर से नगद, गहना सहित एक लाख, 26 हजार रुपये की चोरी हो गयी. इस संबंध में भुक्तभोग उमेश प्रसाद ने छतरपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि रात्रि में जब सभी घर के […]
प्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के खाटीन गांव के उमेश प्रसाद के घर से नगद, गहना सहित एक लाख, 26 हजार रुपये की चोरी हो गयी. इस संबंध में भुक्तभोग उमेश प्रसाद ने छतरपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि रात्रि में जब सभी घर के सदस्य सो गये, तब चोरो ने ताला तोड़ कर घर में रखे एक लाख रूपये के गहने व 26 हजार नगदी की चोरी कर ली.पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियाननौडीहा (पलामू). नौडीहा पुलिस ने छतरपुर-गया मार्ग,नौडीहा बाजार चौक आदि जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक लवकुश सिंह ने किया. इस दौरान कई वाहनों के कागजात की जांच की गयी. बगैर लाइसेंस व हेलमेट के वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.आत्मदाह की चेतावनीनौडीहा (पलामू). उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगडा के पारा शिक्षक अंतेश प्रसाद ने बीइइओ, बीडीओ, डीएसइ, डीसी, शिक्षा सचिव, परियोजना निदेशक को पत्र भेज कर आत्मदाह की चेतावनी दी है. कहा है कि उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी की जा रही है. उपस्थिति पंजी को अपने पास रख लिया है, जिसके कारण वह अपना उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं. मांग करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. वह स्वयं विद्यालय नहीं आते हैं, इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है.२
