अपराधियों ने गोली मारी, बाइक लूट ली

छतरपुर में भितिहा मोड़ के समीप की घटना छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के भितिहा मोड़ के समीप एनएच-98 पर शाहपुर के दरजी मुहल्ला निवासी खुर्शीद खलीफा के 25 वर्षीय पुत्र छोटू अहमद को सड़क लुटेरों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उसकी बाइक (जेएच-01-एए-9100),मोबाइल व पैसे लूट कर लुटेरे फरार हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:56 AM
छतरपुर में भितिहा मोड़ के समीप की घटना
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के भितिहा मोड़ के समीप एनएच-98 पर शाहपुर के दरजी मुहल्ला निवासी खुर्शीद खलीफा के 25 वर्षीय पुत्र छोटू अहमद को सड़क लुटेरों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उसकी बाइक (जेएच-01-एए-9100),मोबाइल व पैसे लूट कर लुटेरे फरार हो गये. छोटू के मित्र वसीम खलीफा ने गोली से घायल छोटू को अस्पताल पहुंचाया. वहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
छोटू व वसीम दाउदनगर से बाइक पर सवार होकर छतरपुर लौट रहे थे. इसी बीच भितिहा मोड के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक को रुकवाया और पैसे, मोबाइल व बाइक को छीनने लगे. छोटू ने जब विरोध किया, तब उसे लक्ष्य कर गोली चला दी गयी. इसके बाद लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. थाना को जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी रामचंद्र महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए छापामारी तेज कर दी गयी है.