हल्की सी चूक हुई, तो हादसा हुआ

गड्ढे के कारण खतरनाक हो गया है मेदिनीनगर- पड़वा (एनएच 75) मार्ग... मेदिनीनगर : मेदिनीनगर से पड़वा तक एनएच-75 टूटने लगा है. सड़कों पर बना गड्ढा दुर्घटना का कारण बन रहा है. औसतन प्रतिदिन एक दो घटनाएं हो रही हैं. जब सड़क का सुदृढीकरण हुआ था, तो उस समय यह कहा गया था कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 4:43 AM

गड्ढे के कारण खतरनाक हो गया है मेदिनीनगर- पड़वा (एनएच 75) मार्ग

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर से पड़वा तक एनएच-75 टूटने लगा है. सड़कों पर बना गड्ढा दुर्घटना का कारण बन रहा है. औसतन प्रतिदिन एक दो घटनाएं हो रही हैं. जब सड़क का सुदृढीकरण हुआ था, तो उस समय यह कहा गया था कि पांच वर्ष तक इसकी देखरेख संवेदक द्वारा की जायेगी.

पर इस एकरारनामा के मुताबिक कार्य हो रहा है या नहीं. इसे बताने वाला कोई नहीं है. इसके बारे में जब एनएच कार्यपालक अभियंता से संपर्क का प्रयास किया गया, तो मुलाकात ही नहीं हुई. कार्यालय में जाने के बाद लोगों ने बताया कि साहब यहां रहते कम हैं. यह हाल राष्ट्रीय उच्च पथ का है, जो झारखंड से बिहार,उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ को जोड़ता है. इस गड्ढे के कारण शनिवार को भी घटना हुई. कजरी स्टेशन, लोहडा व राजहरा कोलियरी मोड़ के पास बने गड्ढे बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हंै. रोज दुर्घटना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से एनएच-75 के गड्ढों को भरने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर यदि गड्ढे को नहीं भरा गया, तो वे लोग मुख्य पथ को जाम कर देंगे.