रोजगार कैंप में हुई परीक्षा

मेदिनीनगर. आईटीआई के प्रशाल में जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार कैंप लगाया गया. इसमें गुडगांव की मारुति सुजुकी, मानेसर कंपनी ने अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा ली. इसमें आइटीआइ योग्यधारी 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कंपनी नौकरी देगी. जिला नियोजन पदाधिकारी एस शरण ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:03 PM

मेदिनीनगर. आईटीआई के प्रशाल में जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार कैंप लगाया गया. इसमें गुडगांव की मारुति सुजुकी, मानेसर कंपनी ने अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा ली. इसमें आइटीआइ योग्यधारी 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कंपनी नौकरी देगी. जिला नियोजन पदाधिकारी एस शरण ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये, इसी उद्देश्य से यह कैंप लगाया गया है. बेरोजगार संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि अन्य कंपनियों द्वारा भी इस तरह का कैंप लगा कर पलामू के बेरोजगारों को योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि पलामू में जो बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है, उसमें कमी आ सके. बेकारी व गरीबी दूर होगी, तभी पलामू में खुशहाली आयेगी. मौके पर आइटीआइ के प्राचार्य दलबीर सिंह, कंपनी के अंशु चौधरी, विजय कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.