कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.इंटर की परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. इसमें एक जनता शिवरात्रि परीक्षा केंद्र व एक जीएलए कॉलेज का परीक्षार्थी शामिल है.उपायुक्त ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षणफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बुधवार को चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने योधसिंह नामधारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.इंटर की परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. इसमें एक जनता शिवरात्रि परीक्षा केंद्र व एक जीएलए कॉलेज का परीक्षार्थी शामिल है.उपायुक्त ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षणफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बुधवार को चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज, केजी स्कूल,जनता शिवरात्री व जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज में एक कमरे में अंधेरे के कारण परीक्षार्थियों को रही परेशानी की शिकायत पर उन्होंने तत्काल कॉलेज प्रबंधन को रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिसके बाद रोशनी की व्यवस्था की गयी. मौके पर बीइइओ रतन कुमार महावर सहित कई लोग मौजूद थे.