पलामू व सिमडेगा ने मैच जीता
अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट मेदिनीनगर. पांच जनवरी से चल रहे का समापन शुक्रवार को हुआ. इस दौरान शुक्रवार को जिला स्कूल के मैदान व पुलिस स्टेडियम में मैच खेला गया. पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया था. पुलिस स्टेडियम में पलामू व गिरीडीह टीम के बीच मैच हुआ. इसमें पलामू की टीम […]
अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट मेदिनीनगर. पांच जनवरी से चल रहे का समापन शुक्रवार को हुआ. इस दौरान शुक्रवार को जिला स्कूल के मैदान व पुलिस स्टेडियम में मैच खेला गया. पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया था. पुलिस स्टेडियम में पलामू व गिरीडीह टीम के बीच मैच हुआ. इसमें पलामू की टीम ने गिरीडीह को पराजित किया. पलामू की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 50 ओवर के मैच में पलामू की टीम ने 211 रन का स्कोर खड़ा किया. सर्वाधिक हिमांशु तिवारी ने 67,अनुराग कमल ने 46, कुशकमल सिंह ने 25 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी गिरीडीह की टीम ने 148 रन पर ढेर हो गयी. अमन विद्यार्थी ने 60 रन बनाया. वहीं चुनमुन यादव ने पांच विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच पलामू की टीम के खिलाड़ी हिमांशु तिवारी को दिया गया. दूसरा मैच जिला स्कूल के मैदान में चतरा व सिमडेगा के बीच खेला गया. इसमें सिमडेगा की टीम आठ विकेट से मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा की टीम ने 206 रन का स्कोर खड़ा किया. सर्वाधिक रन अमन 56, अभिषेक सिंह 37 बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी सिमडेगा की टीम ने 207 रन बनाया. इसमें सर्वाधिक असहर जमाल ने 55 व रामा स्वामी कुशवाहा ने 46 रन बनाया. जबकि इसी टीम के अजय व छोटू सिंह ने तीन-तीन विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच सिमडेगा के खिलाफ असहर जमाल को मिला. इसे सफल बनाने में एसोसिएशन के सचिव सुधीर कुमार सिंह, सुखदेव पांडेय, राकेश पांडेय, सतीश सिंह, संजय सिंह आदि सक्रिय थे.
