विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव

मेदिनीनगर : पलामू में लचर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के पलामू लोकसभा कमेटी ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व पलामू लोकसभा अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिट्ट ने किया. सदस्यों ने रेड़मा चौक से जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचे. विभाग के पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:43 AM

मेदिनीनगर : पलामू में लचर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के पलामू लोकसभा कमेटी ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व पलामू लोकसभा अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिट्ट ने किया. सदस्यों ने रेड़मा चौक से जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचे. विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद धरना दिया.

धरना में लोस अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि पलामू में बिजली की व्यवस्था दिनप्रतिदिन लचर होते जा रही है, इससे आम आदमी परेशान है. बिजली की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. धरना स्थल पर महाप्रबंधक सदयचंद्र मिश्र ने आंदोलनकारियों से वार्ता की.

मांगों पर विचार करते हुए लिखित आश्वासन दिया. एक अगस्त से शहर में जर्जर तार बदलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बिजली की आपूर्ति नियमित हो इसका प्रयास किया जायेगा. कंट्रोल रूम का टेलीफोन नियमित रूप से चालू रखने की बात कही गयी. इस मौके पर राजेश चौरसिया, राहुल दुबे, बालमुकुंद गुप्ता, विश्वजीत सिंह, बिट्ट विश्वकर्मा, प्रिंस पाठक, रविशंकर सिंह, गौतम, अभिषेक तिवारी, राकेश शर्मा, सौरभ पांडेय, मणिकांत सिंह, ताहीर हैदर आदि मौजूद थे.