ओके…फोटो जायेगा…इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लगी
कैप्शन….40 हजार नकद सहित करीब तीन लाख रुपये का सामान जल कर खाकतरहसी (पलामू). तरहसी स्थित आलोक इलेक्ट्रॉनिक्स में मंगलवार की रात आग लग गयी. इस घटना में 40 हजार नकद सहित करीब तीन लाख रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. प्रोपराइटर आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आग रात करीब 11 बजे […]
कैप्शन….40 हजार नकद सहित करीब तीन लाख रुपये का सामान जल कर खाकतरहसी (पलामू). तरहसी स्थित आलोक इलेक्ट्रॉनिक्स में मंगलवार की रात आग लग गयी. इस घटना में 40 हजार नकद सहित करीब तीन लाख रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. प्रोपराइटर आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आग रात करीब 11 बजे लगी. सूचना मिलने पर वे दुकान पहंुचे और आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक कई कीमती सामान जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पहुंचे और मामले की जांच की. आलोक कुमार की शिकायत पर अज्ञात अपराधी पर मामला दर्ज किया गया है. इधर पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद अनवर, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार मिश्रा, मनोरंजन प्रसाद, संजीव प्रसाद ने बीडीओ से भुक्तभोगी की मदद करने की मांग की है.———————-टीपीसी ने कंबल बांटेतरहसी (पलामू). दुंदु गांव में टीपीसी द्वारा शिविर लगा कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वितरण संगठन के एरिया कमांडर शशिकांत जी द्वारा किया गया.
