प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

मेदिनीनगर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 18 जुलाई को दिन के 10 बजे आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक रॉकमैंस क्रिकेट एकेडमी व प्रभात खबर है.... समारोह में मैट्रिक, इंटर (जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ) के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 2:44 AM

मेदिनीनगर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 18 जुलाई को दिन के 10 बजे आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक रॉकमैंस क्रिकेट एकेडमी प्रभात खबर है.

समारोह में मैट्रिक, इंटर (जैक, सीबीएसइ आइसीएसइ) के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबरपीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फिरोज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्राण कुमार झा, डीएसइ शिवेंदु कुमार, नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तथा बीसीसी स्कूल की प्राचार्य सिस्टर गुलाब उपस्थित रहेंगी.